Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचआरटीसी की चलती बस में खुले टायर: बड़ा हादसा बच गया

                                                        एचआरटीसी बस के खुले टायर, बड़ा हादसा रोका

सोलन , ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सोलन से जुड़ी चंबाघाट-सलूमणा सड़क पर बसाल में एचआरटीसी की चलती बस के टायर खुल गए। घटना करीब 9:30 बजे सुबह हुई है। बस लोगों से भरी हुई थी। बस के टायर सीधी सड़क पर खुले थे, लेकिन इससे बड़ा हादसा हो सकता था। यह सड़क गहरी खाई और काफी तंग है।  


टायर खुलने के बाद बस सड़क के किनारे खड़ी हो गई। अब इस बस में स्कूली बच्चों और काम करने वालों को सोलन पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर वाया कंडाघाट जाना पड़ता है। परीक्षाओं में कई विद्यार्थियों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।




Post a Comment

0 Comments

 बस अड्डा ऊना के बाहर निजी बसें खड़ी होने से खतरा