Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गोपालपुर में एकल आचार्या सम्मान समारोह का आयोजन एकल समिति के द्वारा किया गया

                                 संच बंदला की सभी आचार्या को समिति के माध्यम से सम्मानित किया गया

गोपालपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

 गोपालपुर में  एकल आचार्या सम्मान समारोह का आयोजन एकल समिति के द्वारा किया गया जिसमे  संच परौर और संच बंदला की सभी आचार्या को समिति के माध्यम से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सदस्य टी बोर्ड भारत सरकार और भाजपा नेता विनय शर्मा मौजूद रहे। उनके साथ नगरी पंचायत के प्रधान नरेंद्र भट्ट , चचियां पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश पठानिया , परौर संच के अध्यक्ष साहिल नाग , बंदला संच की अध्यक्षा संतोष कुमारी , जिला परिषद सदस्य मंगला चौधरी , महिला मोर्चा अध्यक्षा रंजना भट्ट , अश्वनी कुमार , रवि कुमार , प्रमुख कवि हाकम भारद्वाज , अनिल शर्मा ,मुनीश चंबियाल , अनूप शर्मा , भाग्या ठाकुर ,रजनीश ठाकुर ,पीयूष भट्ट , नरविना ,रानी डोगरा, जितेंद्रा कोंडल, पूजा देवी मौजूद रहे ।

मुख्यातिथि ने दीप प्रजावलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदोपरांत आचार्या द्वारा कई सांस्कृतिक  और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि विनय शर्मा ने बताया कि एकल की बहने जिस तरह से गांव के गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सनातन की संस्तुति और संस्कारों द्वारा शिक्षित कर रही है यह कबीले तारीफ है। उन्होंने अपनी तरफ से समिति को पांच हजार रुपय दान स्वरूप भेंट की ।मुख्यातिथि विनय शर्मा ने बताया की महिला सशक्तिकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई कदम उठाए है । उज्जबला योजना देश की महिलाओं के लिए वरदान बनकर उभरी है। महिला आज हर क्षेत्र में अग्रणी रही है। आज देश के पिछड़े क्षेत्र से द्रोपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति पद पर आसीन है। महिला दिवस पर नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडर की कीमतों में सीधे 100 रुपए की कमी करके देश की  महिलाओं को उपहार दिया है।





Post a Comment

0 Comments