Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

30 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी के चलते पर्यटकों के लिए बंद रही अटल टनल

                                              बीआरओ की ज़िम्मेदारी बड़ी बर्फ हटाने का काम शुरू 

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

बर्फबारी के कारण रविवार को दूसरे दिन भी अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद रही। अटल टनल के साउथ पोर्टल में 30 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई है। बीआरओ ने बर्फ हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को बर्फबारी के कारण अटल टनल यातायात के लिए बंद हो गई थी।

साउथ पोर्टल और धुंधी इलाके में रविवार को भी सुबह बर्फबारी हुई। मौसम खुलते ही बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। सड़क संकरी और फिसलन होने के कारण किसी भी प्रकार के पर्यटक वाहन को सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ एक पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में धुंधी और अटल टनल के साउथ पोर्टल तक पहुंचे।बर्फबारी होने से सोलंगनाला और धुंधी का सौंदर्य निखर उठा है। पर्यटकों ने रविवार को सोलंगनाला में बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही भेजा गया। 






Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक