Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नाचन विधायक और पुलिस के बीच हुई बहस पड़ी विधायक को महंगी

                              नाचन के विधायक विनोद के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नाचन के विधायक विनोद कुमार पर सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस अधिकारी से कथित उलझने के मामले में कोर्ट से कार्रवाई की  अनुमति मांगी है। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों आईटीबीपी अधिकारी की अंत्येष्टि के दौरान नाचन विधायक की पुलिस अधिकारी से कहासुनी हो गई। 

मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो संबंधित अधिकारी को तलब कर मामले की रिपोर्ट ली। अधिकारी से पूरी रिपोर्ट लेने के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस अधिकारी से उलझने, पुलिस की मान प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत रिकॉर्ड दर्ज किया और केस दर्ज करने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मामला मजबूत बनाने के लिए विधायक से संबंधित पूर्व मामलों का भी जिक्र भी किया है। इसमें एक एसडीएम के साथ हुई कहासुनी का भी उल्लेख है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामला करीब दो सप्ताह पुराना है। 186 की रिपोर्ट रिकॉर्ड की गई है। उधर, नाचन के विधायक विनोद कुमार ने इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जताई। 



Post a Comment

0 Comments

चंबा में गेहूं की कटाई के बाद मक्की की बिजाई का सीजन शुरू