Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मशाला में आठ दिन का अद्वितीय दौरा पंजाब किंग्स का

पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में आठ दिन रहेगी, पांच मई को चेन्नई में खेलेंगे और नौ मई को आरसीबी से खेलेंगे

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

पंजाब किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-17 में खेलने के लिए आठ दिन धर्मशाला में रहेगी। तीन मई को पंजाब की टीम धर्मशाला पहुंच जाएगी, जहां वे पांच मई को चेन्नई के साथ खेलेंगे। 


तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी धर्मशाला पहुंचेगी। दोनों टीमों का पहला मैच आईपीएल का 41वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। चार मई को दोपहर साढ़े तीन बजे दोनों टीमों के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा।


नौ मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पंजाब टीम धर्मशाला में दूसरा मैच खेलेगी। इसके लिए पंजाब की टीम धर्मशाला में तीन दिन अभ्यास करेगी। चार मई को गुजरात के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम धर्मशाला जाएगी। 


एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि पंजाब की टीम दो या तीन मई को धर्मशाला में खेलने वाले आईपीएल मैचों में भाग लेगी। पंजाब की टीम पांच और नौ मई को धर्मशाला में खेलने के बाद दस मई को यहां से रवाना होगी।



Post a Comment

0 Comments

कालंग से कुल्लू की तरफ आ रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त