Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमखंड गिरा अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास

                   चंद्रा नदी का बहाव रुका जब हिमखंड अटल टनल के उत्तरी पोर्टल के पास गिरा

लाहौल-स्पीति, ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के अटल टनल में हिमखंड गिरा है, जो रोहतांग के पश्चिमी पोर्टल के निकट है। हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाव रुका हुआ है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने लोगों को बार-बार चेतावनी दी है कि नदी के तट पर न जाएं।




रोहतांग के नार्थ पोर्टल  के निकट एक हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाव बाधित हो गया है, जो अटल टनल से जुड़ा हुआ है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने लाउडस्पीकर से पर्यटकों को सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में नदी के तट पर नहीं जाना चाहिए। 

नदी कभी भी विचित्र दिख सकती है। सिस्सू की ओर कभी भी नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। ताकि पर्यटक अनजाने में नदी तट की ओर न चले, पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।



Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट