Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कुल्लू के ठाहरी में ढाई मंजिला मकान राख

                                                    आग की घटना में 15 लाख रुपये का हुआ नुकसान 

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत तुंग के ठाहरी गांव में रविवार देर शाम लकड़ी का एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया।आग की घटना में 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। परिवार के सदस्य कुछ भी नहीं बचा पाए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे चार भाइयों हरि सिंह, प्रेम सिंह, शेर सिंह और मदन लाल के संयुक्त ढाई मंजिला मकान में अचानक चिंगारी सुलग गई। 

देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट ले लिया। जब आग लगी तो उस समय घर में छोटे बच्चे ही मौजूद थे। आग का धुआं उठता देख खेत में काम कर रहे परिवार के लोग घर की तरफ दौड़े।हालांकि बच्चे आग लगते ही बाहर आ गए थे। मकान से धुआं उठता देख लोग भी आग पर काबू पाने के लिए दौड़े, लेकिन आग की लपटों के बीच कुछ भी नहीं बचाया जा सका। ग्रामीणों ने मवेशियों को समय रहते निकाल दिया।आग की घटना के बाद चार परिवारों के 25 लोग खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। अपने जले हुए आशियाने को देखकर उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। ग्राम पंचायत तुंग के उपप्रधान दिले राम ने कहा कि आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि आग की घटना में करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है।




Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध