Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौगान के जीर्णोद्धार का कार्य करने के लिए नवंबर में कर दिया गया था बंद

                                                      लोगों के लिए खुल गया चंबा का ऐतिहासिक मैदान

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

चंबा का ऐतिहासिक चौगान नंबर एक बुधवार को आम जनमानस की आवाजाही के लिए खुल गया। इसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली।बुधवार को चौगान नंबर एक खुलने के बाद काफी संख्या में लाेगों ने समय बिताया और आराम भी फरमाया। हर साल 15 अप्रैल के दिन चौगान लोगों के लिए खुल जाता है, मगर इस बार प्रशासन की ओर से 17 अप्रैल को चौगान को लोहे की जंजीरों से मुक्त किया। अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।

गौरतलब है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में चौगान को बंद कर दिया जाता है, जिससे चौगान के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा सके। करीब पांच माह तक चौगान में आम जनमानस की आवाजाही पर ब्रेक रहती है। साथ ही कोई भी गतिविधि नहीं होती। 15 अप्रैल को चौगान खुलता है। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं चौगाान में होती हैं, दूसरी तरफ ऐतिहासिक मिंजर मेला सहित दशहरा पर्व का आयोजन चौगान में ही होता है। लोगों में रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अमित कुमार, सुरजीत कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने चौगान को खोलने पर जिला प्रशासन का आभार जताया है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि चौगान नंबर एक को खोल दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता