Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सफाई ठेकेदार की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में सफल

     सफाई ठेकेदार की बेटी ने अपनी पहली कोशिश में यूपीएससी परीक्षा पास करने का रहस्य बताया

मंडी , ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बल्ह घाटी के रत्ती गांव की बेटी तरुणा कमल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले और उपमंडल का मान बढ़ाया है। रत्ती में सफाई ठेकेदार अनिल के घर जन्मी तरुणा ने अपनी पहली कोशिश में यूपीएससी परीक्षा में 203वां रैंक हासिल किया है। 


तरुणा ने मध्यवर्ती पब्लिक स्कूल रत्ती से बारहवीं की परीक्षा पास की। इसके बाद चौधरी सरवन कुमार विश्वविद्यालय, पालमपुर से वेटरनरी डॉक्टर की परीक्षा पास की है। तरुणा वेटरनरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद चंडीगढ़ में यूपीएससी की कोचिंग ले रही थीं. मन में कुछ अलग करने का जज्बा था। 


तरुणा के पिता अनिल ने कहा कि बेटी बचपन से पढ़ाई में अच्छी थी। माता ने बताया कि तरुणा को अफसर बनने का जज्बा पढ़ाई से अधिक कुछ नहीं लगता था। तरुणा ने कहा कि परिश्रम ही सफलता का एकमात्र उपाय है। इसके लिए कोई सरल शब्दावली नहीं है। 


उसने बताया कि बुधवार को वह अपने घर जाएगी। पहले अपने परिवार से मिलेगी। तरुणा कमल के भाई साहिल कमल और उनकी एक और बहन यामिनी ने वेटरनरी में डिप्लोमा किया है। घर पर उनकी कामयाबी पर शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ है।


Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र