Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धूप निकलने के साथ किसानों को राहत,फसलों को समेटने का मिला टाइम

                                         धूप के साथ किसानों को राहत, फसल समेटने का मिला वक्त

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा में रविवार को हल्की बूंदाबांदी और तूफान के कारण से किसानों की गेहूं की फसल भीग गई थी, जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है। रविवार में मौसम और अंधड़ के कारण लोगों को हुए नुकसान के बाद सोमवार के मौसम ने किसानों को राहत पहुंचाई है। सोमवार को पूरी दिन धूप खिली रही, जिससे किसानों की गीली गेहूं की फसल सूख गई है। 

बैजनाथ से विजय कुमार, जनक चंद और सन्नी कटोच ने बताया कि रविवार को हुई बारिश के कारण गेहूं की फसल गीली हुई थी, जिससे उनका नुकसान हुआ है।उनका कहना है कि एक दिन की बारिश से उनको नुकसान हुआ है अगर लगातार दो से तीन दिन की बारिश हुई होती तो उनकी गेहूं की खेती बर्बाद हो जाती। उधर, धर्मशाला से रमेश, बंटी और अंकुर ने बताया कि रविवार के मौसम के कारण उनकी गेहूं की खेती सहित फलदार पौधों के कुर भी झड़ गया है जिससे उनकी बागवानी में भी नुकसान पहुंचा है। नगरोटा बगवां से किसान गोपाल चौधरी ने बताया कि सोमवार की धूप से किसानों को राहत मिली है।






Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध