Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जंगलो में लगी आग अब गांव तक पहुंच रही है

                                             बड़ोह काॅलेज परिसर के समीप पहुंची जंगल में लगी आग

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

बड़ोह क्षेत्र के जंगलों में लगी आग बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बड़ोह तक पहुंच गई। काॅलेज स्टाफ, स्थानीय निवासियों और अग्निशमन विभाग ने तत्परता से आग पर काबू करके कालेज कैंटीन और इस कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के कार्य में लगे मजदूरों की झोपड़ियों को आग के कहर से बचा लिया। चंगर क्षेत्र के बड़ोह, जगनी और बूसल आदि के जंगलों में आग लगी हुई है।

बीते मंगलवार से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है। आग का दायरा बढ़ता जा रहा है और बुधवार को आग बड़ोह काॅलेज परिसर में स्थित कैंटीन और कॉलेज भवन के निर्माण में लगे मजदूरों की झोपड़ियों के समीप पहुंच गई। गनीमत यह रही कि कॉलेज स्टाफ काॅलेज परिसर में मौजूद था। कालेज प्राचार्य डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि हालांकि दमकल विभाग को इस आग की सूचना दे दी गई थी, लेकिन काॅलेज स्टाफ प्रो. अर्जुन डढवाल, डॉ. सुरजीत कुमार, प्रो. विनोद कुमार, नरिंदर कुमार, नेकराम, अजय कुमार, कृष्णा देवी, स्थानीय निवासियों सुनील, राजन, आशु और सचिन आदि ने स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश आरंभ कर दी और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। तत्पश्चात अग्नि शामक दल के सदस्यों देशराज, विनोद कुमार, अमनदीप और मदन लाल, चालक तिलक राज ने आग पर पूर्णतः नियंत्रण पा लिया और आग से होने वाली जानमाल की हानि से बचाया गया।





Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध