Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीड़ में पैराग्लाइडर पायलटों के डॉक्यूमेंट और ग्लाइडरों की हुई जांच शुरू

                   पहले दिन 89 पैराग्लाइडर पायलटों के दस्तावेज और पैराग्लाइडर की जांच की गई

बैजनाथ,ब्यूरो रिपोर्ट 

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडर पायलटों के दस्तावेजों और उनके पैराग्लाइडर की जांच और नवीनीकरण के लिए माउंटरिंग इंस्टीट्यूट मनाली और प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय निरीक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। 

इसके लिए माउंटरिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक अविनाश नेगी, पर्यटन विभाग के एटीडीओ संजय शर्मा, डॉ. राजकुमार, टीआईओ संजीव और पायलट अरविंद पॉल की पांच सदस्य कमेटी अधिकृत की गई है।शिविर के पहले दिन 89 पैराग्लाइडर पायलटों के दस्तावेज और पैराग्लाइडर की जांच की गई। जांच में नौ पायलट को अनुमति नहीं मिल सकी। बीड में इस समय 300 के करीब पैराग्लाइडर पायलट प्रदेश पर्यटन विभाग से पंजीकृत हो कर उड़ानों को अंजाम दे रहे हैं। पांच सदस्य की यह कमेटी साहसिक खेल से संबंधित अन्य गतिविधियों की भी जांच करेगी। साडा के सुपरवाइजर रण विजय ने बताया कि यह निरीक्षण वीरवार तक चलेगा।





Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता