Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ का आदित्य डोगरा बना सेना में लेफ्टिनेंट

                   बैजनाथ कस्बे के आदित्य डोगरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

बैजनाथ कस्बे के आदित्य डोगरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। आदित्य डोगरा का 2020 में इंडियन नेवल एक्डेमी (आई एन ए) के लिए चयन हुआ था। केरल के एजीमाला में चार वर्ष के प्रशिक्षण के बाद गत 25 मई को आदित्य लेफ्टिनेंट के तौर पर पास आउट हुए । आदित्य डोगरा के पिता अश्विनी डोगरा   व्यवसाई है,और माता अनीता डोगरा गृहणी हैं। आदित्य डोगरा की प्रारंभिक शिक्षा परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल बैजनाथ से हुई है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों अश्वनी डोगरा, अनीता डोगरा, अनिल डोगरा, सुरिंदर डोगरा, संजीव और शिवांश ने खुशी जाहिर की है।







Post a Comment

0 Comments

मकान में लिफ्ट लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी