Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रात को चुराई एक कार को मंद खड्ड के किनारे झाड़ियों में बरामद किया

                                                         झाड़ियों में मिली रिट से चोरी हुई कार

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

विकास खंड लंबागांव की रिट पंचायत से सोमवार रात को चुराई एक कार को मंगलवार दोपहर को शिवनगर के पास मंद खड्ड के किनारे झाड़ियों में बरामद किया गया है। रिट निवासी गौरव कुमार ने अज्ञात लोगों पर कार चुराने की शिकायत दर्ज करवाई थी। 

गौरव के ही गांव का एक व्यक्ति जो शिवनगर में एक ढाबे में काम करता है, अपने घर से शिवनगर को पैदल जा रहा था कि अचानक उसकी नजर नर्सरी के पास झाड़ियों में छिपाई गई कार पर पड़ गई।इस पर उक्त व्यक्ति ने शिवनगर पहुंचकर इसकी जानकारी वहां टैक्सी चालकों और अन्य लोगों को दी। लंबागांव पुलिस ने मौके पर जाकर के कार को बरामद करके उसके मालिक के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि लंबागांव पुलिस के एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने की है।





Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता