Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा में कार रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश

                                                    धर्मशाला से चामुंडा तक कार रैली निकाली गई

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

स्वीप कार्यक्रम के तहत आम जनता को मतदान का महत्व बताने और 1 जून को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए धर्मशाला से चामुंडा तक कार रैली निकाली गई। एसडीएम संजीव कुमार भोट ने धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर में कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

एसडीएम संजीव भोट ने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है और धर्मशाला विस उपचुनाव में मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।सभी नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए, लोकतंत्र में मतदान ही आम जनमानस की ताकत है इस ताकत का सही इस्तेमाल कर हम अपने देश तथा समाज का विकास सुनिश्चित कर सकते हैं। 1 जून को मतदान वाले दिन अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर तहसीलदार गिरिराज सहित विभिन्न एसडीएम कार्यालय, स्कूल के प्राध्यापकों और निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।






Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट