Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कंदरेहड़ गांव में सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी चढ़ी आग की भेंट

                                                 कंदरेहड़ में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में लगी आग

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 गगल के कंदरेहड़ गांव में सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी आग की भेंट चढ़ गई। यह घटना सोमवार रात की है। स्कूटी के मालिक आयुष चौधरी ने बताया कि वह कंदरेहड़ के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले हैं। 

आयुष ने यह स्कूटी दो माह पहले खरीदी थी। सोमवार शाम काम निपटाने के बाद उन्होंने घर के पास सड़क किनारे स्कूटी खड़ी की थी। इसी बीच सुबह चार बजे आयुष को उनके पड़ोसी ने बताया कि उनकी स्कूटी में आग लग गई है।जब वह मौके पर पहुंचे, तो स्कूटी जल चुकी थी। आयुष ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाना गगल में दे दी है। उधर, गगल थाना के एसआई विनोद ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Post a Comment

0 Comments

रियासी में दर्द@नाक सड़क हाद@सा