Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लावारिस मवेशी बन सकते हैं हादसों का कारण

                                               किसी भी समय वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

तपती गर्मी से राहत पाने के लिए लावारिश मवेशी भरमौर चौक के पास सड़क के बीचोबीच छांव में बैठ रहे हैं। ये किसी भी समय वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।दोपहर से लेकर शाम को धूप ढलने तक लावारिश मवेशी इसी स्थान पर सड़क के बीचोबीच बैठे रहते हैं। इसकी वजह से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानी हो रही है। 

हैरानी इस बात की है कि प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी भी इसी सड़क से अपने कार्यालय को जाते हैं, लेकिन कोई भी सड़क के बीचोबीच बैठने वाले मवेशियों को वहां से हटाने के लिए उचित कदम उठाने को तैयार नहीं है। अन्यथा, पशु पालन विभाग लावारिश मवेशियों की पहचान करके उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, लेकिन विभाग इसको लेकर कोई भी पुख्ता कदम नहीं उठा रहा है। वाहन चालकों में रमेश कुमार, संजय शर्मा, विनोद कुमार, रणवीर सिंह, किशोर और दिनेश कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क के बीचोबीच बैठने वाले मवेशियों को वहां से हटाने की व्यवस्था करवाई जाए। अन्यथा आगामी दिनों में वहां कोई भी वाहन दुर्घटना हो सकती है।






Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट