Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क पर गिरे बाइक सवारों को बचाने के लिए पहाड़ी से टकरा दिया पुलिस वाहन

      बाइक सवार दो लड़कों ने पुलिस की गाड़ी देखी और डर के मारे बाइक को बीच सड़क पर गिरा दिया

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

सड़क पर गिरे बाइक सवारों को गाड़ी से नीचे आने से बचाने के लिए थाना प्रभारी ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया।रविवार को डलहौजी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पुलिस वाहन में सवार होकर देवीदेहरा से गुजर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो लड़कों ने पुलिस की गाड़ी देखी और डर के मारे बाइक को बीच सड़क पर गिरा दिया। दोनों बाइक सवार भी गिर गए।

अचानक गाड़ी के सामने दो बाइक सवारों को देख थाना प्रभारी ने ड्राइवर को दूसरी तरफ गाड़ी घुमाने के आदेश दिए। चालक ने ब्रेक लगाने के साथ गाड़ी को दूसरी तरफ पहाड़ी से टकरा दिया। इससे गाड़ी पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों ने गाड़ी में सवार पुलिस कर्मचारियों को निकाला। थाना प्रभारी जगवीर सिंह को गंभीर चोट लगी थी। अन्य पुलिस जवानों को मामूली चोट लगी थी। इन्हें उपचार के लिए बाथरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां एक्सरे सुविधा न होने से थाना प्रभारी को बाजू का एक्सरे करवाने के लिए चंबा भेजा गया।






Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध