Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एनएच 505 पर लोसर और काजा को जोड़ने वाला पुल ढहा

                                                        काजा-कुल्लू संपर्क मार्ग हुआ अवरुद्ध

लाहौल-स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट 

रेत से भरा डंपर गुजरने से करीब 15 साल पुराना स्पीति का चिचोग पुल रविवार सुबह ढह गया। इससे काजा-कुल्लू संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। 

सूचना मिलते ही बीआरओ ने फिलहाल ट्रैफिक को कियामों पुल की ओर डायर्वट कर दिया है। बीआरओ ने कल्वर्ट बनाने का कार्य आरंभ कर दिया है। इस हादसे में किसी जानमाल की नुकसान होने की सूचना नहीं है।बताया जा रहा है कि यह लोहे का पुल था। बीच में लकड़ी के स्लीपर लगे थे। इस पुल से डंपर गुजर रहा था कि अचानक पुल टूट गया। इस हादसे में चालक सुरक्षित है। सूचना मिलते ही लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बीआरओ के अधिकारियों से संपर्क किया। 

उन्होंने बताया कि बीआरओ के ओसी से बातचीत के बाद मौके पर दो अधिकारी पहुंच गए हैं। जल्द नए पुल का निर्माण किया जाएगा। ओसी बीआरओ 01 आरटीसी राजकुमार प्रकाश ने बताया कि इस पुल की क्षमता 12 टन है, लेकिन एक साइड से लोड अधिक होने से पुल टूट गया। यह पुल काफी पुराना पुल है। मरम्मत का काम ठेकेदार को दे दिया है। अभी पानी कम है, इसलिए कल्वर्ट लगाकर कर इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। इस स्थान पर नया पुल जल्द बनाया जाएगा ।






Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू