Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुजरात की प्रतिष्ठित कंपनी सुज़ुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्रदान करेगी

      यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 24 वर्ष की आयु के अभ्यर्थियों को रोजगार देगी 

जवाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया

शहीद सुरिन्दर सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में 22अगस्त 2024 को गुजरात की प्रतिष्ठित कंपनी सुज़ुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्रदान करेगी।

 शहीद सुरिन्दर सिंह राजकीय औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्थान जवाली के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने जनकारी देते हुए बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 24 वर्ष की आयु के अभ्यर्थियों जिन्होंने फिट्टर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर (पीपीओ),  सीओई(ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक, वायरमैन, शीट मेटल, इलेक्ट्रॉनिक्स और जनरल पेंटर व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है के युवकों का चयन करेगी। वहीं संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में उपरोक्त सभी युवक भाग ले सकते हैं जिन्होंने आईटीआई वर्ष 2016 से 2023 तक उत्तीर्ण की है। कैंपस साक्षात्कार वाले दिन  लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा ।

कंपनी के द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को सीटीसी के रूप में मासिक 23,300 रुपए (17100रुपए नकद), कंपनी लागत पर सब्सिडाइज्ड खाना, यूनिफॉर्म्स, सेफ़्टी शूज़, पीपीई किट तथा कंपनी के नियमानुसार अवकाश, जीपीए,  मेडिक्लेम और टर्म पॉलिसी जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 22 अगस्त, 2024 को अपने साथ समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र (दसवीं पास कम से कम 40प्रतिशत मार्क एवं आईटीआई पास कम से कम 50प्रतिशत मार्क, 12वी तथा आईटीआई के दस्तावेज़, सभी दस्तावेजों के दो कॉपी सेट तथा तीन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ्स तथा आधारकार्ड ) ले कर सुबह 10 बजे से पहले आईटीआई जवाली में पहुंच जाएं।  






Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की