Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्कूल हरेड में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान जागरूकता कैंप का आयोजन

                                          भारत में तम्बाकू के उपयोग से बहुत से रोग पैदा होते हैं 

बैजनाथ,रिपोर्ट संसार शर्मा 

राजकीय हाई स्कूल हरेड में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया  इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि कि भारत में तम्बाकू के उपयोग से बहुत से रोग पैदा होते हैं और इसके इस्तेमाल से व्यक्ति मृत्यु की कगार तक पहुंच जाता है।

देश में हर साल लाखों मौतें तम्बाकू के कारण होती हैं। इस मौके पर डॉ गुरमीत सिंह कटोच चिकित्सा अधिकारी मैगजीन ने जानकारी देते हुए कहा कि  राष्ट्रीय  तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनसीटीपी) के अंग के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नाबालिगों और युवाओं को तम्बाकू के सेवन से बचाने के लिए शिक्षा संस्थानों को तम्बाकू रहित बनाने के लिए  दिशानिर्देश जारी किए है जिसमें शिक्षण संस्थान के परिसर में तम्बाकू मुक्त क्षेत्र’ का साइनेज प्रदर्शित करना है शिक्षा संस्थान के प्रवेश द्वार/चहार-दीवारी पर अधिकृत व्यक्ति  का नाम,पद कांटेक्ट नंबर के साथ “तम्बाकू मुक्त शिक्षा संस्थान” का साइनेज प्रदर्शित करना चाहिए। 

परिसर के अंदर सिगरेट/बीड़ी के टुकड़े या फेंके गए गुटखा/तम्बाकू पाउच, थूकने के स्थान जैसे तम्बाकू के उपयोग का कोई सबूत नहीं होना चाहिए।शिक्षा संस्थान के परिसर में तम्बाकू से होने वाले नुकसान पर पोस्टर और अन्य जागरूकता सामग्री प्रदर्शित करनी चाहिए वह शिक्षा संस्थानों में हर छह महीने में कम से कम एक तम्बाकू नियंत्रण गतिविधि का आयोजन होना चाहिए शिक्षा संस्थानों की आचार संहिता में “तम्बाकू उपयोग न करने” संबंधी दिशा-निर्देशों को शामिल करना चाहिए शिक्षा संस्थान की चहार-दीवारी/बाड़ की बाहरी सीमा से 100 गज के क्षेत्र को चिह्नित करना और शिक्षा संस्थान के 100 गज के भीतर की दुकानों में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचे जाने चाहिए और न ही प्रयोग किया जाना चाहिए तब शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त माना जायेगा और कोटपा ‌एकट के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर मु‌खयअधयापिका श्रीमती सुदेश कुमारी जी,मैडम मीनाक्षी जी, कल्पना जी नोडल टीचर श्री विजय चौहान जी टीचर अमर जी,मनोज जी , सुपरवाइजर श्रीमती कृष्णा जी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सपना जी, आशा सहित 90 से ज्यादा छात्रों व स्टाफ ने भाग लिया।






Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस