Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को मारी टक्कर

                                                        इसके बाद टेंपों और बाइक से जा टकराई

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जसवां परागपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 3 कलोहा चौक पर शुक्रवार सुबह के समय तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी। यह वैन इसके बाद टेंपों और बाइक से जा टकराई और बीच सड़क में पलट गई।


 
वहीं, टेंपों और बाइक सब्जी की दुकान में घुस गए। इस दौरान वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक अंब और ऊना की तरफ से नादौन की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही वैन को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन पहले आगे खड़े टेंंपो से टकराई और फिर साथ खड़ी बाइक और स्थानीय दुकान में रखे सामान को बिखेरते हुए करीब तीन बार पलटे खाने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई।

 बहरहाल वाहन चालक सुरक्षित बाहर निकल आया और उसे मामूली चोटें आई हैं। वहीं, कलोहा चौक पर बस के इंतजार में खड़ी सवारियों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई। उधर, ट्रक चालक ने ट्रक को कुछ दूरी पर खड़ा करके रक्कड़ पुलिस थाना में पहुंचकर इस घटना की आपबीती बताई। उधर, पुलिस थाना रक्कड़ के प्रभारी किशोर चंद ने बताया कि गाड़ी चालकों का आपस में समझौता हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।






Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस