Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शांघड में अवैध कब्जा कर भवन का निर्माण

                           अवैध कब्जे के आरोप की रिमाइंडर पत्र देने के बाद नहीं हुई कोई जांच

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कुल्लू के विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के तहत आने वाले शांघड में अवैध कब्जा कर भवन का निर्माण कर दिया है। शांघड़ गांव की एक महिला ने इसकी शिकायत सरकार को हेल्पलाइन नंबर 1100 करने के साथ उपायुक्त कुल्लू, राजस्व विभाग और वन विभाग से भी की है।

मगर दो साल बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।हालांकि जिला राजस्व अधिकारी ने एसडीएम बंजार को जांच के लिए पत्राचार करने के बाद रिमाइंडर भी भेजा और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था। मगर कोई भी जांच नहीं हुई और अब फिर एसडीएम को दूसरा रिमाइंडर भेजा है।उधर, शिकायतकर्ता पदमा देवी ने कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। 



उन्होंने आरोप लगाया कि शांघड़ के एक व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से भवन का निर्माण कर दिया है और सरकारी तंत्र द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की है। उधर, ग्रेट हियालयन नेशनल पार्क को भी इसकी कोई भनक नहीं लगी है।पदमा देवी ने कहा कि उन्होंने 17 जुलाई 2022 को 1100 नंबर पर शिकायत की है और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से भवन निर्माण किया गया।




 इसमें तहसीलदार सैंज और वन विभाग को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने को कहा गया था। पीड़ित महिला ने कहा कि प्रशासन और वन विभाग अगर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उन्हें कोर्ट को दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।राजस्व अधिकारी कुल्लू गणेश ठाकुर ने कहा कि उन्होंने एसडीएम बंजार को जांच करने के पत्राचार किया है। पत्राचार के बाद दो बार रिमाइंडर भेजा है और 15 दिन के भीतर उनके कार्यालय को रिपोर्ट देने को कहा गया है।


Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र