Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर क्यों? नूरपुर अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहीं निशुल्क दवाएं

                                           अस्पताल की डिस्पेंसरी में आवश्यक दवाइयों की कमी

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट

नागरिक अस्पताल नूरपुर में मरीजों को बुनियादी दवाइयां भी नहीं मिल पा रही हैं। इससे अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि अस्पताल की डिस्पेंसरी में आवश्यक दवाइयों की कमी है। 

डिस्पेंसरी में मरीजों को कैल्शियम की दवा भी नहीं मिल रही है।इस कारण मरीजों को यह दवाई 150 से 170 रुपये में निजी मेडिकल स्टोरों से खरीदनी पड़ रही है। अस्पताल में अपनी माता के लिए दवाई लेने गए रविंद्र कुमार सहित सुनीता और संध्या देवी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य झुटनों के दर्द से परेशान थे। डॉक्टर ने उन्हें कैल्शियम की दवाई लिखी, लेकिन जब वे अस्पताल की डिस्पेंसरी में गए तो वहां उपलब्ध ही नहीं थी।


इसके बाद उन्हें यह दवाई निजी मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ी। इसी प्रकार के अन्य मरीजों को भी दवाइयों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। मरीजों का कहना है कि प्रदेश सरकार एक तरफ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की बात करती है, लेकिन अस्पतालों में निशुल्क मिलने वाली दवाइयां तक नहीं मिल पा रही हैं। इससे गरीब मरीजों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।उधर, नूरपुर अस्पताल के एमएस डॉ. दिलवर सिंह ने बताया कि अस्पताल में सभी दवाइयां उपलब्ध हैं, लेकिन अगर किसी मरीज को दवाइयां नहीं मिली हैं तो इसकी जांच की जाएगी। कई बार प्रशिक्षु की ड्यूटी वहां लगाई होती है तो हो सकता है उन्हें दवाई के बारे में जानकारी न हो।




Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम