Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य सामान ले उड़े शातिर

                                                गांव में एक बंद मकान को शातिरों ने निशाना बनाया

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत दोदूं राजपूतां पंचायत के हंडाल गांव में एक बंद मकान को शातिरों ने निशाना बनाया। शातिर ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। 

पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।हंडाल निवासी 65 वर्षीय वीना देवी पत्नी शेषपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने बेटा के परिवार सहित जीरकपुर (चंडीगढ़) में रहती हैं। 14 नवंबर को मरड़ निवासी पंकज कुमार को आंगन में लगी तुलसी में पानी डालने के लिए भेजा तो उसने घर के दरवाजों के ताले टूटे होने की जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। उसी समय मोबाइल पर देखा तो पाया कि 23 अक्टूबर की रात को दो अजनबी व्यक्ति घर में घुसे थे। इसके बाद जब घर आकर देखा तो घर में कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था। एक 43 इंच का टीवी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, होम थियेटर, दो कंबल, दो अटैची और दूसरी मंजिल के कमरे से दो लैपटॉप और कपड़े इत्यादि गायब पाए गए।उधर, थाना प्रभारी रक्कड़ किशोर चंद ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन जारी है।




Post a Comment

0 Comments