Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चोरी की वारदात ने स्थानीय जनता और व्यापारियों के बीच फैलाई सनसनी

                                         बाइक पर आए, होम थियेटर उठाया और फरार हो गए चोर

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

टाहलीवाल के व्यस्त बाजार में दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात ने स्थानीय जनता और व्यापारियों के बीच सनसनी फैला दी। रविवार को बाजार में स्थित सार्थक इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर हाउस के बाहर रखे एक होम थियेटर (बूफर) को दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में चुराकर फरार हो गए।

घटना उस समय हुई जब दुकान के मालिक राजीव कौशल ने अपने होम थियेटर को दुकान के बाहर रखा हुआ था। चोर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और होम थियेटर को उठाकर मौके से भाग गए। इस दुस्साहसी चोरी को देखकर पास में मौजूद कुमार मेडिकल लैब के अंदर बैठे कुछ युवकों ने तेजी से चोरों की तस्वीरें खींचीं, लेकिन चोरों की चपलता के कारण वे उन्हें रोक नहीं पाए।


जैसे ही यह घटना की सूचना राजीव कौशल तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत चोरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों युवक काफी दूर निकल चुके थे। इस चोरी के मामले में उन्होंने तुरंत पुलिस थाना टाहलीवाल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की ओर से थाना प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि उन्हें चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है।


उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आधे घंटे के भीतर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अब क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में ठोस सुराग जुटाए जाएंगे और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र