Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस वर्ष मई, जुलाई और नवंबर में सामने आए चोरी के चार मामले

                                             बाजारों में भीड़ बढ़ने पर सक्रिय होता है चेन स्नेचिंग गिरोह

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला कांगड़ा के मुख्य बाजारों में धार्मिक मेलों और त्योहारों पर बढ़ने वाली भीड़ के दौरान चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय हो रहा है। चेन स्नेचिंग के इस गिरोह में महिलाएं शामिल रहती हैं, जो कि चालाकी से इस वारदात को अंजाम दे रही हैं।

 हालांकि लोगों की जागरूकता और ऐसी संदिग्ध गतिविधियों वाली महिलाओं की धरपकड़ भी मौके पर ही की जा रही है। जिला कांगड़ा में इस वर्ष ही ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन मौके पर ही इनकी धरपकड़ कर लोगों ने दबोच लिया है। हाल ही में कांगड़ा बाजार में भैयादूज पर ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पंजाब की तीन महिलाओं को दबोचा गया।जानकारी के अनुसार धार्मिक मेलों और त्योहार के दौरान चेन स्नेचिंग मामलों में गिरफ्तार की जाने वाली आरोपी पंजाब और अन्य राज्याें से सबंधित होते हैं। 


बाहरी राज्यों की ये शातिर महिलाएं भीड़भाड़ के क्षेत्रों में घुसकर महिलाओं के आभूषणों पर हाथ साफ करती हैं। भीड़ होने के कारण महिलाओं को अधिकतर मामलों में तो इसकी भनक भी नहीं लगती है और आभूषण कहीं खो जाने की बात ही समझती हैं, जिससे पुलिस में इसकी शिकायत तक दर्ज नहीं होती है। वहीं, पकड़े गए मामलों में पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि चेन स्नेचिंग गिरोह की तीन से चार महिलाएं एक साथ भीड़ वाले क्षेत्रों और बस अड्डों में प्रवेश कर आभूषण पहने महिलाओं पर नजर रखती हैं और ज्यादा भीड़ में महिला को घेर कर वारदात को अंजाम देती हैं।


इसके बाद एक अन्य शातिर महिला को आभूषण पकड़ा देती हैं जो कि भीड़ से एकदम से रफूचक्कर हो जाती हैं, जिससे कि तलाशी होती भी है तो अन्य शातिर महिलाओं के पास कुछ नहीं मिलता है।कांगड़ा बस स्टैंड पर रविवार को महिला की चेन छीनने का प्रयास करने वाली पंजाब के मानसा निवासी सीतो रानी और मलेर कोटला की परमजीत कौर और श्याम कौर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है कि गिरोह के और सदस्य जिला में कहीं और तो नहीं हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments