Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ठेकेदारों के गु@टों के बीच चल रहा वि@वाद अब पंहुचा मार@पीट तक

                                                   तलाई थाना के तहत गंगलोह में हुई मार@पीट

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

उपमंडल झंडूता के तहत कलोल क्षेत्र में खैर कटान को लेकर ठेकेदारों के गुटों के बीच चल रहा विवाद अब मारपीट तक पहुंच गया है। वीरवार को ठेकेदारों के दो गुट तलाई थाना के तहत गंगलोह में भिड़ गए।

ठेकेदारों का गुट पहले मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे। इसके बाद वीरवार शाम को गंगलोह में दोनों गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट के ठेकेदार की ओर से मामले की शिकायत तलाई थाना में दी गई है। शिकायत में जस्सल उर्फ ब्यास देव निवासी गांव कोटला डाकघर धुंदला तहसील बंगाणा जिला ऊना ने बताया है कि वह खैर कटान की खरीद-फरोख्त का व्यापारी है। 


इन दिनों गंगलोह और बच्छरेटु ब्लॉक में काम लिया है, लेकिन बिलासपुर के ठेकेदार पेड़ों की मार्किंग और निशानदेही नहीं होने दे रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर वीरवार को डीएफओ और एडीसी बिलासपुर के पास गए। इसके बाद वीरवार शाम को रेंज ऑफिसर कलोल ने उन्हें फोन किया और पेड़ों की मार्किंग वाली जगह पर बुलाया। इस पर उन्होंने कहा कि वह गंगलोह में आ जाए। इसके बाद बिलासपुर के ठेकेदार करीब 15 गाड़ियों में गंगलोह पहुंचे। साथ ही रेंज ऑफिसर भी आए। उन्होंने रेंज ऑफिसर को राम सलाम किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।



 इसके बाद रेंज ऑफिसर को अपनी समस्या बताई। इसी बीच बिलासपुर के ठेकेदारों ने हमीरपुर के ठेकेदार संजीव कुमार से मारपीट करना शुरू कर दिया। जब रोकना चाहा तो अनुसूचित जाति से संबोधित करते हुए उन्होंने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। अन्य साथियों ने बीच बचाव करके बचाया। इसके बाद वह अपनी गाड़ियों में बैठ कर वहां से भाग गए। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम