Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बरमाणा एसीसी सीमेंट प्लांट से ढुलाई करने वाले हजारों ट्रक ऑपरेटरों को राहत की साँस

                                              ट्रकों को एक किलोमीटर का अतिरिक्त किराया मिलेगा

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

बरमाणा एसीसी सीमेंट प्लांट से ढुलाई करने वाले हजारों ट्रक ऑपरेटरों के लिए राहत भरी खबर है। कंपनी की ओर से पंजाब में ढुलाई करने वाले ट्रकों को एक किलोमीटर का अतिरिक्त किराया मिलेगा। 

उदाहरण के तौर पर बरमाणा से किरतपुर तक पहले 56 किलोमीटर का मालभाड़ा मिलता था, वह अब 57 किलोमीटर का मिलेगा।कांगड़ा की ओर ढुलाई करने वाले ट्रक ऑपरेटरों को भी राहत दी गई है। कांगड़ा की ओर माल लेकर जाने वाले ट्रक ऑपरेटरों को अब मालभाड़े के अलावा किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर लगने वाला 190 रुपये से 295 रुपये का टैक्स अलग से दिया जाएगा। पहले टोल प्लाजा का टैक्स सिर्फ पंजाब की ओर से जाने वाले ट्रकों को ही दिया जाता था। 


हाल ही में बिलासपुर ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा (बीडीटीएस) और कंपनी प्रबंधन के बीच बैठक हुई थी। बीडीटीएस के पदाधिकारियों की मांग पर पंजाब की ओर जाने वाले ट्रकों के लिए एक किलोमीटर का अतिरिक्त किराया देने का निर्णय लिया गया। सीमेंट प्लांट से रोजाना पंजाब की ओर करीब 500 ट्रक सीमेंट ढुलाई करते हैं। यह ट्रक पंजाब के किरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, राजपुरा, होशियारपुर, लुधियाना आदि को सीमेंट और क्लींकर की ढुलाई करते हैं। इस सभी जगहों की कुल दूरी में एक किलोमीटर अतिरिक्त जोड़ा गया है। वहीं, कांगड़ा की ओर 20 से 40 ट्रक रोजाना ट्रक सीमेंट लेकर जाते हैं। 


बता दें कि बरमाणा सीमेंट प्लांट में करीब 3700 ट्रक माल ढुलाई के लिए लगे हुए हैं। सिंगल और मल्टी एक्सेल ट्रक के लिए मैदानी क्षेत्रों में एक बराबर 5.15 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति टन मालभाड़ा मिलता है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में सिंगल एक्सेल के लिए 10.35 रुपये और मल्टी एक्सेल के 9.35 रुपये मालभाड़ा मिलता है।बीडीटीएस के सभी सदस्यों के प्रयासों से ट्रक ऑपरेटरों को राहत मिली है। पंजाब की ओर जाने वाले ट्रकों को एक किलोमीटर का अतिरिक्त किराया मिलेगा। कांगड़ा की ओर जाने वाले ट्रकों को भी अब टोल मिलेगा। बीडीटीएस ट्रक ऑपरेटरों के हित में लगातार कार्य कर रहा है।



Post a Comment

0 Comments