Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में आखिर लगातार क्यों बढ़ रहे है ठगी के मामले

                                         सेवानिवृत्त अधिकारी से ठगों ने एक करोड़ रुपये ठग लिए 

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी जिले में सेवानिवृत्त अधिकारी से ठगों ने एक करोड़ रुपये ठग लिए। शातिरों ने पहले विदेश से भेजे उपहार की कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर 20 लाख ठगे और फिर दूतावास कर्मी बन पैसे वापस दिलाने का झांसा देकर 80 लाख रुपये और ऐंठ लिए। 

सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त पधर क्षेत्र के निवासी की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी में केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह सोशल मीडिया में विदेशी महिला के संपर्क में आया। उसने उन्हें उपहार भेजा। उपहार को कस्टम से प्राप्त के लिए विभिन्न करों के नाम पर शातिरों ने उनसे करीब 20 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद खुद को दूतावास का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति ने उन्हें 20 लाख वापस दिलाने का झांसा देकर 80 लाख रुपये ठगे।


उधर, डीजी सीआईडी एसआर ओझा ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहें। यदि धोखाधड़ी का शिकार हो जाए तो उस स्थिति में 1930 पर या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।निवेश के नाम पर भी इन दिनों ठगी के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। कम समय में हाई रिटर्न का लालच दिखाकर शातिर सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी निशाने पर ले रहे हैं। सोशल मीडिया में ग्रुपों में जोड़कर इस तरह की ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। अमूमन सेवानिवृति के बाद व्यक्ति मिली धनराशि का निवेश करना चाहते हैं। इसी का फायदा शातिर भी उठाते हैं। निवेश करने से पहले सभी चीजें जांची परखी जाना जरूरी हैं।





Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र