Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजली बोर्ड की टीम ने पांच लोगों को क्यों पकड़ा

                                                                   75 हजार जुर्माना वसूला

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

विद्युत उपमंडल भवारना के तहत बिजली बोर्ड की टीम ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। बिजली बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अब किसी उपभोक्ता ने अवैध रूप से बिजली की चोरी की तो उसकी खैर नहीं। इन लोगों पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार विद्युत उपमंडल भवारना के सहायक अभियंता की अगुवाई में बिजली बोर्ड की टीम ने भवारना उपमंडल के जालग, पुन्नर, मनियाड़ा समेत अन्य जगहों पर चोरी हो रही बिजली की सूचना पर दबिश दी। इस पर बिजली बोर्ड की टीम ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए मौके पर पकड़ लिया। 


जिस पर बिजली बोर्ड ने इन लोगों से करीब 75,276 रुपये जुर्माना वूसला गया, जबकि बिजली बोर्ड ने आरोपियों को चेताया कि आगे से ऐसा करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उधर, बिजली बोर्ड भवारना के एसडीओ ई. मयक शर्मा ने कहा कि बिजली की चोरी करने वाले कुछ लोगों को बिजली बोर्ड ने पकड़ा है। इनसे जुर्माना वूसला गया है और अब चोरी करते पकड़े गए तो बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।






Post a Comment

0 Comments

“मच्छयाल घाट (अंद्रेटा) में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, हिंदुत्व,