Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगले सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति

                                                  यूजी में चार वर्षीय डिग्री से होगी शुरुआत

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट

पिछले दो साल से प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने को लेकर बनी असमंजस की स्थिति नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में समाप्त हो जाएगी। प्रदेश सरकार नए सत्र से कॉलेजों में एनईपी-2020 के अनुरूप स्नातक डिग्री कोर्स को चार साल करने की तैयारी कर रही है। 

इसके लिए शिक्षा सचिव के आदेशानुसार शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से नए सत्र से लागू करने को 12 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।हिमाचल विवि के अधिष्ठाता अध्ययन की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में शामिल शिक्षकों और अधिकारियों की बारह सदस्यीय टीम नए सत्र में कॉलेजों से स्नातक डिग्री कोर्स को नीति के अनुरूप शुरू करने के लिए सभी तरह की तैयारी करेगी। कमेटी में विवि के अधिकारियों, अधिष्ठाताओं के अलावा कॉलेज प्राचार्य और कॉलेज शिक्षक संघों के प्रतिनिधि और शिक्षक जैसे हितधारकों को भी शामिल किया गया है।


 11 अक्तूबर को प्रदेश सचिवालय में एनईपी-2020 को उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू करने की कार्ययोजना तैयार करने को लेकर हुई शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी का गठन किया गया। उच्चतर शिक्षा निदेशक प्रो. अमरजीत शर्मा की ओर से 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके बाद कमेटी ने इस दिशा में कार्य करना भी शुरू कर दिया है। इस कमेटी की एक बैठक कमेटी के चेयरमैन एवं विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम की अध्यक्षता में हो चुकी है। बैठक में अब तक यूजी के चार वर्षीय कोर्स को शुरू करने को लेकर बीते सत्र में की गई तैयारियों पर चर्चा हुई, वहीं शिक्षकों और कॉलेज प्राचार्यों से नीति के अनुरूप चार साल का कोर्स शुरू करने की राह में पेश आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा हो चुकी है।


 शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश विवि अब तक यूजी के चार वर्षीय डिग्री कोर्स के पहले साल के पाठ्यक्रमों को तैयार करने का 90 फीसदी से अधिक कार्य पहले ही पूरा कर चुका है। अब विवि प्रशासन और कमेटी में शामिल शिक्षा विभाग के अधिकारी और कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षक इस चार वर्षीय कोर्स की परीक्षाओं के संचालन, कॉलेजों में इसके लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था किए जाने को लेकर विवरण तैयार करेगा। सरकार के स्तर पर अभी से नए सत्र में चार वर्षीय डिग्री कोर्स शुरू किए जाने की तैयारी और इसको लेकर सरकार की ओर से नजर आ रही गंभीरता से नई िशक्षा नीति नए सत्र से कॉलेजों और विवि लागू होने की पूरी संभावनाएं बनती नजर आ रही है।ई शिक्षा नीति को उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू करने को आवश्यक तैयारी करने में प्रदेश की उच्च शिक्षा परिषद का मार्गदर्शन रहेगा। इसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रो. सर्वजोत सिंह बहल अध्यक्ष हैं। यह परिषद भी नीति लागू करने में अपना मार्गदर्शन करती रहेगी।




Post a Comment

0 Comments