भेड़-बकरियों को बचाते 65 वर्षीय व्यक्ति की मौ@त हो गई
शिमला, ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार रात और रविवार को दिन में जोरदार बारिश व कई जगह ओलावृष्टि हुई। चंबा जिले में 100 से अधिक भेड़-बकरियां नाले में बह गईं।
चेली गांव में शनिवार देर रात भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आने से भेड़-बकरियों को बचाते 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अंधड़ के साथ भारी बारिश से फलों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। प्रदेश के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मनाली में अधिकतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला में 4.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 6 और 7 मई को तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आठ मई तक मौसम में खराब रहने के आसार हैं।राजधानी शिमला में दोपहर बाद दो बजे के करीब दिन में अंधेरा छा गया और झमाझम बारिश हुई। कांगड़ा, सुंदरनगर, जोत, पालमपुर, बैजनाथ और जुब्बड़हट्टी में अंधड़ के साथ बारिश हुई।
शिमला, कोटगढ़ और कुफरी में ओलावृष्टि हुई। इससे लगातार दूसरे दिन भी सेब, स्टोन फ्रूट्स और अन्य फसलों को नुकसान हुआ। शनिवार रातभर से कुल्लू में जमकर बारिश हुई है और लाहौल घाटी में बारिश के साथ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। ऊना और हमीरपुर में शनिवार देर रात को जोरदार बारिश हुई। कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर में शनिवार रात से रविवार तड़के तक आंधी के साथ भारी बारिश हुई। फलों और गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। वहीं, बारिश से लोगों को तपती गर्मी से राहत भी मिली है। उद्यान विभाग ने आम सहित अन्य फलों का 20 प्रतिशत नुकसान का आकलन किया है, जिससे बागवानों को करीब 60 लाख रुपये की हानि हुई है।
0 Comments