कार्मिक विभाग से आयोग को लिखित मंजूरी प्राप्त हो गई
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल सरकार ने राज्य चयन आयोग की सिफारिश पर बड़ी राहत देते हुए 80 पोस्टकोड के तहत पूर्व में विज्ञापित 1,423 पदों की भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट प्रदान कर दी है।
इस बाबत कार्मिक विभाग से आयोग को लिखित मंजूरी प्राप्त हो गई है। आयु में छूट मिलने से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है जो पिछले कई वर्षों से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं।ये पद पूर्व सरकार के कार्यकाल में विज्ञापित किए गए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया ढाई साल से लंबित है। अब आयोग ने राज्य सरकार से पोस्टकोड की परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति मांगी है। सरकार की ओर से निर्णय लिया जाएगा कि विभिन्न विभागों में भरे जाने वाले इन पदों को नए भर्ती नियमों के तहत भरा जाएगा या भंग हो चुके आयोग की ओर से जारी विज्ञापन को अंतिम माना जाएगा।
अभी सरकार की ओर से यह फैसला भी नहीं लिया गया है कि अभ्यर्थियों से कितना आवेदन शुल्क वसूल किया जाएगा। ऐसे में अभी तक ढाई साल से लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का रास्ता साफ नहीं हो सका है। सरकार के निर्णय के बाद ही चयन आयोग भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा। हालांकि, जिन विभागों, निगमों और बोर्डों में ये पद भरे जाने हैं, उनसे भरे जाने वाले पदों की संशोधित संख्या आयोग ने मांग ली है।सरकार ने 1,423 पदों की भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट दे दी है।
0 Comments