सितंबर तक पीएमजीएसवाई के कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पीएमजीएसवाई-3 के तहत 3,345 करोड़ की लागत से 3,123 किलोमीटर लंबाई की सड़कों व 43 पुलों के कार्य चल रहे हैं और 18 महीनों इन कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सड़कों की कटिंग का कार्य हो गया है, अब सड़कों की टारिंग का कार्य पूरे प्रदेश में चला हुआ है। सितंबर तक पीएमजीएसवाई के कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य है। लोक निर्माण विभाग के हर विश्राम गृहों में एक-एक कमरे को छोड़कर बाकि सभी की ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी। कमरों की मरम्मत करवाई जाएगी। साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा। शिमला को डिकंजेस्ट करने की जरूरत है।
इसी के तहत जठिया देवी में टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही कई कार्यालयों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की जरूरत है। राज्य चयन आयोग भी यहां से हमीरपुर शिफ्ट किया गया था। इसे हमें राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जाए। सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कहा कि वे राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने में विश्वास रखते हैं। प्रदेश के हर कोने के समान विकास के लिए राज्य व केंद्र का बराबर योगदान होना चाहिए। इसके लिए दिल्ली में लगातार केंद्र से संपर्क किया जा रहा है।
0 Comments