बंदला के जंगलों में पेड़ से लट@का मिला बैजनाथ के युवक का श@व
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के बंदला के जंगलों में युवक का शव मिला है। बैजनाथ का अभिषेक(26) वर्षीय युवक दिल्ली में काम करता था।
वह पिछले करीब आठ से दस दिन से लापता था। युवक की दिल्ली मेंगुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करवाई गई है। अब युवक का शव मंगलवार को पालमपुर के बंदला में मिला है।युवक का शव एक पेड़ से लटकता हुआ मिला है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने भी मौके का दौरा किया है। पुलिस के अनुसार शव की हालत को देख कर लग रहा है कि मामला आठ से 10 दिन पहले का है।
0 Comments