Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दर्द से राहत दिलाने वाला अभियान दवाओं के इंतजार में

                              पपरोला आयुर्वेदिक अस्पताल को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया था

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

आयुर्वेदिक पद्धति से जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द से राहत देने के उद्देश्य से प्रस्तावित वायो मित्र अभियान प्रदेशभर में अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। अभियान को शुरू करने के लिए जरूरी विशेष दवाइयां और पंचकर्म उपकरण अब तक आयुष विभाग को पूरी तरह उपलब्ध नहीं हो सके हैं।

आयुष विभाग ने इस अभियान की शुरुआत के लिए नवंबर 2024 में सरकार को प्रस्ताव और आवश्यक संसाधनों की मांग भेजी थी। हर उपमंडल के दो आयुर्वेदिक संस्थानों में इस अभियान को शुरू किया जाना था, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी विभाग को पूरी आपूर्ति नहीं मिल पाई है। अभियान के तहत बुजुर्गों और अन्य लोगों को उनके नजदीकी आयुर्वेदिक संस्थान में ही घुटनों, कमर और कंधे के दर्द जैसी समस्याओं का उपचार पंचकर्म विधि से देने की योजना थी।

 इसके लिए तेल, टॉनिक, मलहम और अन्य विशेष उपकरणों की जरूरत थी। जिला कांगड़ा में यह अभियान 16 आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटरों और धर्मशाला, देहरा और सुल्याली के तीन अस्पतालों में लागू होना था। पपरोला आयुर्वेदिक अस्पताल को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया था।आयुष विभाग ने हर संस्थान के लिए 50,000 रुपये से अधिक की दवाइयों और दो लाख तक के उपकरणों की मांग की थी। हालांकि अब तक केवल कुछ दवाइयों की ही आपूर्ति हो पाई है।


Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एम्स बिलासपुर में अब जटिल सर्जरी होगी सुरक्षित और सटीक, मरीजों को राहत