आत्मनिर्भर तकनीकी नवाचार के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान पालमपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। इस वर्ष की प्रौद्योगिकी दिवस थीम यंत्रा युगांतर फॉर एडवांसिंग न्यू टेक्नोलॉजी, रिसर्च, एंड एक्सेलेरेशन रही। जो वैश्विक स्तर पर आत्मनिर्भर तकनीकी नवाचार के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
संस्थान के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव ने सभी का स्वागत करते हुए प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समाज पर प्रौद्योगिकी के परिवर्तनकारी प्रभाव और ज्ञान को आगे बढ़ाने तथा आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में सीएसआईआर-आईएचबीटी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सीएसआईआर अरोमा, फ्लॉरिकल्चर एवं फाइटोफार्मास्यूटिकल मिशन के तहत संस्थान के योगदान को उजागर किया।
समारोह की मुख्यातिथि सुचित सिंह, प्रमुख नेटवर्क इनोवेशन, विजया वेलनेस एंड बायोसाइंसेज एलएलपी नई दिल्ली ने मॉलिक्यूल टू मार्केट, आधुनिक चिकित्सीय अनुप्रयोगों में प्राकृतिक रूप से प्राप्त बायोएक्टिव्स का उपयोग विषय पर अपने विचार रखे। समारोह के दौरान, व्योम बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड इंदौर धर्मा किसान विकास समिति, चंबा और शशांक एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड झारखंड के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर समझौते किए गए। इसके अलावा संस्थान ने विजया वेलनेस एंड बायोसाइंसेज एलएलपी नई दिल्ली और बॉक्स एंड पॉट्स प्राइवेट लिमिटेड कांगड़ा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान किन्नौर क्षेत्र के किसानों को हींग के पौधों का वितरण भी किया गया।
0 Comments