बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के सम्मान में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि आजकल सर्वत्र बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के सम्मान में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
यह भी सर्वविदित है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी के शासनकाल में वर्ष 2007 से 2012 के बीच में हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा सभा क्षेत्र में अम्बेडकर भवनों का निर्माण किया गया था। परिणामस्वरूप आज हर शहर व गाँव में जो मैरिज पैलेस बने हैं। उनके एवज में इन अम्बेडकर भवनों में नाम मात्र का शुल्क अदा करके विवाह ,शादी , मुंडन , यज्ञोपवीत इत्यादि समारोहों का निरन्तर आयोजन होता चला आ रहा है। पूर्व विधायक ने कहा इसी कड़ी में पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत उस वक्त की ग्रांम पंचायत आईमा जो कि वर्तमान में नगर निगम पालमपुर के वार्ड में परिवर्तित हो चुकी है।
ऐसे में अव इस अम्बेडकर भवन को नगर निगम पालमपुर ने अपने कब्जे में लेकर इसे अपनी सम्पति घोषित कर दिया है। प्रवीन कुमार ने कहा उस वक्त बतौर विधायक उन्होंने पूरे हिमाचल में सबसे पहले इस भवन को एक निर्धारित समय अवधि के भीतर तैयार करवा कर तत्कालीन राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शान्ता कुमार जी , उस वक्त के ही शिक्षा मन्त्री श्री ईश्वर दास धीमान जी व संगठन की तरफ से प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक श्री खुशी राम वालनाहटा जी के कर करकमलों से इसका उदघाटन करवाया था। पूर्व विधायक ने कहा इस भवन के आगे दीवार लगातार शिलान्यास व उदघाटन पट्टिका को डांप दिया गया हैं। उन्होंने पालमपुर हल्के की बाबा भीम राव अम्बेडकर समिति से कहा है कि सरकार की सेवा में आवेदन कर इस भवन को अपने कब्जे में लेकर इसे अपने कार्यालय के साथ साथ अपनी आय का साधन भी बनाएं !
0 Comments