कुल्लू में पर्यटकों का नया ठिकाना
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित लगघाटी, नए पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है। यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से तो भरपूर है ही, यहां की गतिविधियां भी पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
मनाली और बंजार के बाद, लगघाटी पर्यटकों के लिए प्रमुख गंतव्य बन चुका है। घने जंगल, ट्रेकिंग और कैंपिंग की साइट पयर्टकों को अद्वितीय अनुभव प्रदान करते हैं।लगघाटी में कई दर्शनीय स्थल हैं, जैसे मठासौर झील, बड़ासौर झील, डायनासोर झील, गोरुडुग और अलवर नाला जलप्रपात मन मोह लेते हैं। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर और शांत वातावरण होने के साथ यह साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए आदर्श स्थल है।पर्यटक यहां आकर न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं, बल्कि विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लेते हैं। लगघाटी में ठहरने के लिए विश्राम गृह व होटल आदि की व्यवस्था है।
यहां के तिऊन गांव से आगे बढ़ने पर पर्यटकों को घने जंगलों से गुजरना पड़ता है, जो रोमांचक अनुभव प्रदान करता है।लगघाटी जाने के लिए कुल्लू से लगभग पांच किलोमीटर की यात्रा के बाद पीज नामक स्थान पर पहुंचा जा सकता है। यहां से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग का आनंद भी लिया जा सकता है। पीज से कुल्लू शहर का मनमोहक दृश्य भी देखने को मिलता है।लगघाटी के पीज से काइसधार तक लगभग सात किलोमीटर लंबे ब्राइडल पाथ पर इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। यह पथ ब्रिटिश काल में पर्वतारोहण के शौकीनों के लिए बनाया गया था। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इस पथ पर केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही उपयोग किया जाता है।
0 Comments