एप्पल प्रोडक्शन के मामले में डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा सांसद कंगना रनौत की ओर से इंटरनेट मीडिया पर दिए गए बयान के बहाने मोदी और ट्रंप पर निशाना साधा है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना ने सही लिखा था, ऐसे में विक्रमादित्य ने मोदी सरकार व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लिया है।उन्होंने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि ट्रंप सीधे एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक को धमका रहे हैं कि भारत में एप्पल की प्रोडक्शन नहीं होना चाहिए। विक्रमादित्य ने प्रश्न किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस तरह के कथन पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
विक्रमादित्य सिंह ने आगे लिखा है, हमारी बड़ी बहन (कंगना) ने कुछ बोलने की कोशिश की। लेकिन उन्हें भी चुप करवा दिया गया। इस विषय पर वह उनके (कंगना) साथ खड़े हैं। हम तो उनके (कंगना) परम मित्र हैं। विक्रमादित्य ने अपनी पोस्ट के आखिर में जय श्रीराम लिखा है। इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है। गत रोज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संज्ञान लिया था। कंगना की इस तरह की पोस्ट को हटवाया था।
0 Comments