अधिक वर्षा से खेतों में घास अधिक मात्रा में उगेगी
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में भारी बारिश से जहां मौसम सुहावना और ठंडा हो गया है, वहीं किसानों के लिए यह बारिश कुछ परेशानियां भी लेकर आई है।
क्षेत्र के किसान चिंतित हैं कि अधिक बारिश से खेतों में घास अधिक मात्रा में उग आएगी। इससे आगामी फसल की बुवाई में कठिनाई हो सकती है। स्थानीय किसानों विनोद कुमार, अजय कुमार, रमन कुमार और मुकेश कुमार ने बताया कि अगर खेतों में घास सूख गई तो उसे हटाना कठिन हो जाएगा। इससे समय पर बुवाई करना मुश्किल हो सकता है, जिससे फसल उत्पादन पर असर पड़ने की आशंका है। किसानों का कहना है कि समय से पहले हुई वर्षा उनके लिए लाभदायक होने के बजाय नुकसानदायक है। कृषि विशेषज्ञ सतपाल धीमान का कहना है कि वैसे तो यह बारिश राहतमय ही है। पशुओं के लिए चारे की बिजाई करने के लिए अच्छा मौका है।
0 Comments