Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रपोह कुच्छां गांव में कई दिन से नहीं आई पानी की बूंद

                                        ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, 20 घरों के लोग हो रहे प्रभावित

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जल शक्ति विभाग मंडल अंब की ग्राम पंचायत रिपोह मिसरां का गांव रपोह कुच्छां इन दिनों गंभीर जलसंकट से जूझ रहा है। गांव के लगभग 20 घरों में पिछले कुछ माह से पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। 

इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कई बार जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन विभाग की ओर से केवल आश्वासन ही मिले। पूर्व प्रधान अनीता कुमारी, योग राज, संदीप कुमार, जोगिंद्र सिंह, कश्मीर सिंह, रमेश कुमार, राज कुमार, जसवंत सिंह, सुभाष चंद सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विभाग की ओर से नल तो लगाए गए हैं लेकिन उनमें महीनों से पानी नहीं आया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। 

ग्रामीणों ने बताया कि मजबूरी में अब उन्हें निजी पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं, जिन पर करीब दो हजार रुपये का खर्च आता है। यह हर परिवार के लिए संभव नहीं है और गरीब परिवारों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पहले भरोबड़ टैंक से गांव को नियमित रूप से पानी मिलता था। जब वहां एक ही टैंक था तो पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता रहा लेकिन अब जब दो टैंक बनाए गए हैं तो पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।जल शक्ति विभाग अंब के अधिशासी अभियंता होशियार सिंह ने कहा कि यह मामला उन्हें मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है और जल्द ही विभागीय अधिकारियों को भेजकर इसका समाधान किया जाएगा। एसडीओ नीरज धीमान का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में है और कुछ समय पहले टैंक से सप्लाई में दिक्कत आई थी, लेकिन पिछले 15 दिनों से एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments