गर्म हवाओं ने मैदानी जिलों में लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आगामी छह दिनों तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। उधर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में तापमान बढ़ोतरी से दोपहर के समय कुछ जगह लू भी चलने लगी है।
ऊना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौजूदा सीजन में यह प्रदेशभर में सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ। ऊना सहित धर्मशाला, शिमला, कसौली, धौलाकुआं, कांगड़ा में इस सीजन का सबसे अधिक पारा रहा। सुबह नौ बजे से ही गर्म हवाओं ने मैदानी जिलों में लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 से 18 मई के दौरान राज्य के मध्य-उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
आज उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है। 19 मई को निम्न पर्वतीय-उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों और मध्य पर्वतीय अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। 20 मई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। 21 व 22 मई को भी कुछ स्थानों पर माैसम खराब रह सकता है। 19 से 20 मई तक कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी है।
0 Comments