धर्मशाला में बिजली के तारों का जाल हटाना बना चुनौती
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
स्मार्ट सिटी धर्मशाला में बिजली बोर्ड के लिए ओवरहेड तारों को हटाकर भूमिगत केबल डालना आसान नहीं है। कई क्षेत्रों में बिजली के खंभे लगाने के लिए न तो बोर्ड को अपनी जमीन मिल पा रही है और न ही लोग अपनी निजी भूमि में खंभे लगाने दे रहे हैं।
इससे कई इलाकों में तारों की जगह केबल बिछाने का कार्य अधर में लटक गया है।बिजली बोर्ड के कर्मचारी लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि भूमिगत केबल से न केवल दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा, बल्कि बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या से भी राहत मिलेगी। जहां जमीन उपलब्ध है, वहां खंभे लगाकर केबल डालने का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन सकोह और दाड़ी जैसे क्षेत्रों में जमीन न मिलने से काम ठप पड़ा है।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट रोड के किनारे बनी ट्रेंच में केबल डालकर एचटी लाइन को भूमिगत करने का कार्य अंतिम चरण में है।विद्युत मंडल धर्मशाला के अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर ने बताया कि सकोह सहित कई स्थानों पर तारों की जगह केबल डालने का कार्य किया जाना है, लेकिन लोगों से सहयोग न मिलने के कारण यह कार्य बाधित हो रहा है। विशेषकर बाजार क्षेत्रों में हादसों की आशंका को देखते हुए तारों की जगह भूमिगत केबल डाली जा रही है।
0 Comments