Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आयुष मंत्री ने किया कूहण में किया 5 लाख रुपए से निर्मित जन सेवा केंद्र का लोकार्पण

                                  कहा... जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास सर्वोच्च प्राथमिकता 

पंचरुखी,रिपोर्ट केवल कृष्ण 

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने आज ग्राम पंचायत कूहण में  5 लाख रुपए की लागत से निर्मित जन सेवा केन्द्र का विधिवत लोकार्पण किया।कुहण में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने जन सेवा केंद्र के भवन की बधाई दी और कहा कि पंचायत के लोगों को जन सेवा केंद्र खुलने से घर के नजदीक सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाना है और इस सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, प्रमाण पत्रों तथा अन्य डिजिटल सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलेगा।गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कुहण क्षेत्र में पिछले ढ़ाई वर्षो में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई गई है । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की 3 पंचायतों के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह अगले माह से प्रत्येक माह के दो दिन इसी क्षेत्र में रहेंगे ताकि स्थानीय लोग उनसे मिलकर अपनी समस्याएं बता सके।

उन्होंने पंचायत की मांग पर पंचायत भवन के विस्तार के लिए 10 लाख रुपए और कूहण- गुलाणा सड़क को पूर्ण करने के लिए 5 की धनराशि देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की घोषणा की गई है, और इसकी जल्द ही अधिसूचना भी जारी करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पानी की समस्या का भी जल्द समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में नयी छोटी बसों के आने पर यहां सुबह व शाम के समय बस सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments

अवैध खनन में बीजेपी विधायक आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज