Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईटीएमएस से 509 वाहन चालकों के कटे चालान

                                      पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से 829 वाहन चालकों को चालान भेजे

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

जिला मुख्यालय में स्थापित इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से 509 वाहन चालकों के चालान कटे हैं। पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से 829 वाहन चालकों को चालान भेजे हैं।

इनमें तेज रफ्तार-लापरवाही से वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट के चौपहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई हुई है। मई में पुलिस ने 6,519 चालकों के यातायात नियम तोड़ने पर चालान की कार्रवाई की। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि धर्मशाला-मैक्लोडगंज में सात स्थानों पर आईटीएमएस कैमरे स्थापित किए हैं। हाल ही में इन कैमरों को विधिवत रूप से शुरू किया है। साथ ही शहर में 32 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग (एएनपीआर) कैमरे भी स्थापित किए हैं। इन कैमरों की मदद से यातायात व्यवस्था के अलावा शहर में अन्य संदिग्ध और असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


Post a Comment

0 Comments

इन्साफ संस्था ने चन्द्र शेखर वाटिका में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाने की रखी मांग