Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विमल नेगी मौ@त मामले की जांच की आंच अब हमीरपुर तक पहुंची

                                                               भोरंज के एक होटल का खंगाला रिकॉर्ड

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच की आंच अब हमीरपुर तक पहुंच गई है। सीबीआई की टीम के जिला हमीरपुर में दस्तक की सूचना है। बीते दो से -तीन दिनों से सीबीआई की टीम लगातार हमीरपुर में कई जगह पर दबिश देकर जांच कर चुकी है।

 रविवार को जिला के भोरंज स्थित एक निजी होटल में टीम ने रिकॉर्ड खंगाला। यहां पर विमल नेगी के लापता होने के दौरान उनके करीबी लोगों के रुकने की सूचना पर तथ्य खंगाले गए हैं।वहीं, हमीरपुर में पावर कॉरपोरेशन से जुड़ा कैंप ऑफिस भी है। ऐसे में यहां पर जांच की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। शनिवार को टीम भोरंज पहुंची थी और इसके बाद रविवार व सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर टीम ने दबिश दी है। 

भोरंज के साथ जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में टीम गई, जहां मामले से जुड़े कुछ तथ्यों को लेकर पूछताछ की गई। नेगी मौत मामले से जुड़े एक अधिकारी के हमीरपुर से तार होने के साक्ष्य जांच एजेंसी को मिले हैं।ऐसे में इस अधिकारी के यहां पर हमीरपुर कार्यकाल की गतिविधियां भी एजेंसी की निगाह में हैं। विमल नेगी मौत मामले से प्रदेश के कई जिलों में सीबीआई की टीमें दबिश दे रही हैं। हालांकि हमीरपुर में पुलिस, प्रशासन और पावर कॉरपोरेशन से जुड़े किसी अधिकारी से कोई पूछताछ नहीं की गई है।

Post a Comment

0 Comments