Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इन्साफ संस्था के प्रयासों से मेजर सोमनाथ वन विहार का मील पत्थर

                                     अब तक अनछुए रहे इस कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी समाजसेवा में समर्पित इन्साफ इंसाफ ने अपने लक्ष्य की और पग आगे बढ़ाते हुए अब तक अनछुए रहे इस कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। यह विचार व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता अपनी ही जन्मभूमि में एक ऐसे स्मारक से वंचित रहे जो स्मारक उनके शौर्य, साहस तथा बलिदान की गाथा से युवा पीढ़ी को प्रेरित कर सके। 

ऐसे में इंसाफ संस्था ने इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास आरंभ किये तथा तत्कालीन सांसद श्री किशन कपूर जी ने इसमें अपना सहयोग 50 लाख रुपए सांसद निधि के रूप में दिया । प्रवीन कुमार ने कहा श्री किशन कपूर चाहते थे कि इस प्रोजेक्ट की आधारशिला सेना से जुड़ा उच्च अधिकारी ही रखें। इस तरह संस्था ने चिंतन मंथन के पश्चात यह पाया कि इस ऐतिहासिक कार्य के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्तित्व भारतीय सेना के प्रमुख रहे जनरल वीएन शर्मा से बढिया कोई ओर नहीं हो सकता। अमर शहीद  मेजर सोमनाथ शर्मा जी के भाई के नाते वीएन शर्मा शहीद के व्यक्तित्व, शौर्य तथा बलिदान के बारे में उनसे अधिक कोई नहीं जान सकता। ऐसे में उन्हे ही समारोह में बुलाने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में इन्साफ संस्था के अथक प्रयासों व वन मण्डल पालमपुर के सराहनीय सहयोग से सर्वप्रथम पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत विन्द्रावन में अमर शहीद कैप्टन बिक्रम वत्तरा के नाम की निर्माणाधीन वन वाटिका एवं वन विहार उसके उपरांत लाहला स्थित बाबा अनन्त राम परिसर में 1962 , 1961 व कारगिल में पालमपुर हल्के से शहीद हुए रणबांकुरो के नाम का स्मारक ( वन वाटिका ) राजसभा सांसद सुश्री इन्दु गोस्वामी के सहयोग से बन रहा है।


अव इसी कडी में यह स्मारक भारत वर्ष के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ जी के पैतृक गाँव डाढ में बनेगा। पूर्व विधायक ने कहा भारत मां के मुकुट श्री नगर को बचाने के लिए जिस तरह मेजर सोमनाथ शर्मा ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक हाथ में पलस्तर चढ़ा हुआ था सामने खड़े दुश्मन देश के साथ जिस वीरयता के साथ लड़ाई लड़ी ओर मातृ भूमि की रक्षा करते करते अपना सर्वोच्च बलिदान  दिया । प्रवीन कुमार ने कहा  निकट भविष्य में अव इस वीर योद्धा की वीर गाथा इस वन विहार में प्रदर्शित होगी जिसे यहाँ हिन्होस्तान की जनता बखूबी देखेगी ओर भावी पीढ़ी यहाँ से राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा लेकर जाएगी । पूर्व विधायक ने इन्साफ संस्था द्वारा प्रस्तावित एवं वन मण्डल पालमपुर के सहयोग से बनने जा रहे उपरोक्त वन विहार के एतिहासिक शिलान्यास में भाग लेने के लिए जनरल वी एन शर्मा , दिग्गज भाजपा नेता पूर्व मुख्यमन्त्री एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री शान्ता कुमार जी , कांगड़ा- चम्वा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डाक्टर राजीव भारद्वाज जी व स्थानीय विधायक श्री आशीष बुटेल जी के अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित तमाम गणमान्य हस्तियों एवं जनता जनार्दन का तहदील से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।




Post a Comment

0 Comments

आदर्श अस्पतालों में मरीजों को 350 तरह के टेस्टों की सुविधा मिलेगी