विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे और बच्चों की बौद्धिक क्षमता की परख की
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बुधवार को अपने बागा सराहन दौरे के समापन के बाद जब अगले पड़ाव की ओर रवाना होने वाले थे तो उन्होंने अचानक सरकारी स्कूल की प्रार्थना सभा में पहुंचकर विद्यार्थियों का औचक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे और बच्चों की बौद्धिक क्षमता की परख की। वहीं प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी ही समझदारी और आत्मविश्वास से सवालों के जवाब दिए, जबकि दसवीं तक के वरिष्ठ विद्यार्थियों के उत्तर संतोषजनक नहीं रहे।इस पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रधानाचार्य को सुझाव दिया कि वे विद्यार्थियों को नियमित रूप से सामान्य ज्ञान पढ़ाएं, ताकि उनका समग्र विकास हो सके।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूल की अवस्थापना को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय के लिए नए भवन निर्माण की घोषणा भी की।उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा को जमीनी स्तर से मजबूत करना है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण देना प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बच्चों के साथ संवाद भी किया और शिक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए।
0 Comments